Gorgeous Iranian model Mahlagha Jaberi को देख आप Aishwarya को भूल जाएंगे | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-14 1,011

The Gorgeous Iranian model Mahlagha Jaberi Closely Resembles Aishwarya Rai. Aishwarya Rai Bachchan has a new competition and this time it is in the form of an Iranian model Mahlagha Jaberi. she gained fame on Instagram and that is where her followers started calling her Aishwarya's lookalike. Mahlagha was born Iranian but due to her modeling commitments, she is now a resident of The United States of America. Apart from modeling, she has a keen interest in horse riding and movies.

स्क्रीन पर दिख रही तस्वीरें ऐसी हैं की आपकी आंखें ही इससे न हटे.. एक बार जो इन तस्वीर को आप देखने लगेंगे तो मदहोश हो बस देखते ही रह जाएंगे.. खूबसूरती की बेमिसाल मूरत है ये मॉडल तभी तो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है.. सुंदरता ऐसी की देख कर आपकी आंखे फटी की फटी रह जाए... आप तस्वीरों को देखकर कहीं खो जाएं उससे पहले आपसे इनका परिचय करा देते हैं... ये हैं 28 साल की महलाघा जबेरी... वो कहते हैं की हर इंसान का अपना एक हमशक्ल होता है.... और महलाघा को देखकर आपके जेहन में ऐश्वर्या राय बच्चन का चेहरा जरूर घूमने लगेगा... लोग तो सोशल मीडिया पर इन्हें ऐश्वर्या का हमशक्ल बताने भी लगे हैं... बता दें, महलाघा का जन्म 17 जून 1989 को ईरान के शहर इस्फहान में हुआ है और खुद को फिट रखने के लिए महलाघा योग करती हैं... जो उनके रूटीन में शामिल है... एक इंटरव्यूह में महलाघा ने कहा था कि योग ने न सिर्फ मुझे परफेक्ट फिगर पाने में मदद की बल्कि इससे मन को भी शांति मिलती है... महलाघा जबेरी ईरान की रहने वाली हैं और पेशे से मॉडल हैं... वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं उनके इंस्‍टाग्राम पर 2.3 मिलियन यानी 23 लाख फॉलोवर्स हैं... महलाघा का जन्म ईरान में हुआ लेकिन अब मॉडलिंग करियर के कारण वे अमेरिका के सैन डिएगो में रहती हैं... बता दें, 5 फीट 8 इंच की महलाघा इन दिनों फैशन डिजाइनर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं... अपनी ट्वीट को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं महलाघा.. खैर आप विवादों के बारें में मत जानिए और न ही हम आपको बता रहे हैं... आप भी बस सोशल मीडिया की सेंशसन बनी महलाघा जबेरी की इन तस्वीरों को देखिए और सुंदरता के मुरीद बन जाइए...